Modi Government और Council of Ministers में Reshuffle की अटकलें तेज |वनइंडिया हिंदी

2020-01-20 77

Modi government has completed almost eight months of its second term and in the meantime speculation has intensified regarding the first major reshuffle of Cabinet and Council of Ministers .. Shuffle after the upcoming budget session of Parliament It is expected .. In the cabinet expansion of Prime Minister Narendra Modi, the names of two people are being discussed the most.

मोदी सरकार का मेकओवर होने वाला है... मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के लगभग आठ महीने पूरे कर चुकी है और इस बीच कैबिनेट और मंत्रिपरिषद के पहले बड़े फेरबदल को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं.. संसद के आगामी बजट सत्र के बाद फेरबदल की उम्मीद है.. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कैबिनेट विस्तार में दो लोगों के नाम पर सबसे अधिक चर्चा की जा रही है.